मात्र चार फरियादियो को मिला न्याय
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_688.html
जौनपुर। प्रभारी जिलाधिकारी शीतला प्रसाद
श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन 10 बजे से केराकत विकास
खण्ड सभागार में किया गया। जिसमें 51 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए मौके पर 4
प्रार्थना पत्रों को निस्तारित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतुल
सक्सेना, सीएमओ डा0 रविन्द्र कुमार, सीवीओ डा0 विरेन्द्र सिंह, डीडीओ
दयाराम, डीडीएजी अशोक उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार चौबे, डीपीओ
पवन कुमार यादव, अधि.अभि. विद्युत वीके गुप्ता, नलकूप चन्द्रशेखर सिंह
आजाद, अधि0अभि0 सिचाई एस.के. सिंह, जलनिगम एमए किदवई, सहायक अभि0 लघु सिचाई
उमाकान्त तिवारी, डीएसओ डॉ राकेश तिवारी, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव
सिंह, उपजिलाधिकारी अध्या प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार पाण्डेय,
तहसीलदार पीके राय, खण्ड विकास अधिकारी राजीव शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण
उपस्थित रहे।