नारी को बराबर का दर्जा दिलाना ही हमारा उद्देश्य होना चहिए : अंजू सिंह

जौनपुर। विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित जेसीआई  की महिला शाखा की तरफ से महिला सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया समाज सेवा व महिला उत्थान के लिए सिंगरामऊ के राजधराने की बहूरानी अंजू सिंह को शिक्षा के व दिव्यांग बच्चो के लिए किये गये कार्यो के लिए मंजू पासवान को चिकित्सा के क्षेत्र में मानसी उपाध्याय, खेल के क्षेत्र के लिए जौनपुर क्रिकेट टीम की कैप्टन नेहा यादव व समाज में हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए किरण श्रीवास्तव को दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही चेयरपर्सन अनीता सोनी ने कहा कि महिला आज बहुत जागरुक व निर्भीक है हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि अंजू सिंह  ने कहा नारी का उत्थान करना व पुरुष समाज में नारी को बराबर का दर्जा दिलाना ही हम सब महिलाओ का उद्देश्य होना चाहिए, किरण श्रीवास्तव ने कहा कि आज जमाना बदल गया महिला अब अबला नहीं रह गयी वह हर क्षेत्र में आगे है मंजू पासवान ने कहा कि नारी त्याग की मूरत है चाहे व मंा, बेटी व बहू हर रुप में नारी का सम्मान होना चाहिए। मानसी उपाध्याय ने कहा कि मुझे गर्व है कि महिलाओं का सम्मान इसी तरह से हो ताकि महिलाए समाज को एक बेहतर दिशा दे, किक्रेट की कप्तान नेहा यादव ने कहा कि यहां जो सम्मान मुझे मिला है उससे मुझे बड़ा आत्मविश्वास मिला है और आगे हम इसी तरह से समाज में महिला को आगे आने के लिए प्रेरित करेंगे काडिनेटर ज्योति जायसवाल व सचिव वन्दना गुप्ता ने सयुक्त रुप से कहा कि महिला पर अत्याचार व उनकी उपेक्षा बन्द होनी चाहिये। इस अवसर पर पूर्व लेडी आफ द जोन सोनी जायसवाल, सुधा बैंकर्स, मंजू जायसवाल, किरन सेठ, पूनम जायसवाल, जूही सेठ, नीलम जायसवाल, ज्योति श्रीवास्तव, पिंकी जायसवाल, मीनू श्रीवास्तव, प्रिति जायसवाल, बबिता, सुमन श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, संयोजक आरती जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रध्दा जायसवाल ने किया
कार्यक्रम के उपरान्त सभी महिलाओ ने मतदान करने व दुसरो को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

Related

news 7297714539160052352

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item