डाक्टर के हमलावरों की हो शीघ्र गिरफ्तारी

जौनपुर। आई.एम.ए. भवन में आई.एमए के पदाथिकारियों की एक आकस्मिक बैठक हुई जिसमें सी.एच.सी. बदलापुर में तैनात डॉ. रफीक के साथ हुई मारपीट की घटना की कड़े शब्दों में भतर्््सना की गयी। बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि आई.एमए. के सभी सदस्य डॉ. रफीक के साथ खड़े है तथा एसोसिएशन को पूरी तरह समर्थन है। इस काण्ड में शामिल सभी  अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी एवं उनके विरुद्ध एमपी.ए. एक्ट तथा अन्य धराओं के तहत सख्त कार्यवाही की मांग की गयी।   इस बात का भी निर्णय लिया कि यदि सोमवार तक इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही नहीं हुई तो पीएमएस. एसोसिएशन के साथ आई.एम.ए.  भी आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेगा। पी.एम्.एस एसोसिएशन जौनपुर ने ये जानकारी दी कि डॉ. रफीक को गंभीर चोट के कारण जिला चिकित्सालय जौनपुर में प्राथमिक उपचार के बाद उचित उपचार के लिए लखनऊ रेफेर कर दिया गया। इस बैठक में जिला अध्यक्ष डॉ. एनके. सिंह, सचिव डॉ. ए ए. जाफरी, डॉ. एके. मिश्र, डॉ. एके. मौर्या, डॉ. एलबी. सिद्धार्थ, डॉ. रजनीश श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Related

news 3807922729126209435

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item