खेतासराय-खुटहन मार्ग के लिए सिराज मेहदी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
https://www.shirazehind.com/2017/03/blog-post_839.html
जौनपुर
। विधानसभा चुनाव में जौनपुर की चुनावी सभा में ज़िले का सबसे जर्जर
खेतासराय से खुटहन मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पड़ी को याद
दिलाते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सिराज मेहदी ने
प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि चुनाव में आपकी पार्टी की पूर्ण बहुमत की
सरकार बन गयी है अब अतिशीघ्र ही इस मार्ग के निर्माण का कार्य प्रारम्भ
करने का सम्बंधित विभाग को सरकार आदेश दे । वही क्षेत्रीय ग्रामीण भी इस
मार्ग के निर्माण के प्रति काफी आशान्वित है ।
सिराज
मेहदी ने पत्र में कहा कि उक्त मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना में कई वर्षों
पहले आ चुका है । इसके बावजूद भी इस मार्ग पर किसी प्रकार का कोई निर्माण
कार्य नहीं हुआ । प्रधानमंत्री ने इस मार्ग का अपने चुनावी भाषण में उल्लेख
किया जिसने भी प्रधानमंत्री को इस मार्ग के बारे में अवगत कराया मैं आपको
और उन सम्मानित सज्जन को बधाई देता हूं । श्री मेहदी ने कहा कि सम्पूर्ण
क्षेत्र की जनता को अब ये विश्वास है कि अब देश और प्रदेश दोनों जगह आपकी
अपनी सरकार है इस लिये आपके संज्ञान में आने के बाद इस मार्ग की किस्मत बदल
जायेगी । इस मार्ग पर राहगीरों और बाजार में रहने वालों को फायदा पहुचेगा
तथा सड़क का निर्माण शीघ्र हो जायेगा ।