शहर में फिर अतिक्रमण का बोलबाला
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_246.html
जौनपुर। शहर में अधिकतर सड़कों को चैड़ीकरण हो गया है चाहे नाली का निर्माण अधर मंे हो लेकिन एक बार फिर अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुकानें सड़क तक सजाने शुरू कर दिया है जिससे आवागमन में बाधा पैदा हो रही है। बताते हैं कि शहर के प्रत्येक मुख्य मार्गो पर दुकानदार अपने सामानों को सड़क तक सजाकर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे है। ओलन्दगंज, चहारसू, कोतवाली चैराहा, सब्जी मण्डी, स्टेशन रोड, कचेहरी रोड पर कूलर, पंखा, चारपाई सहित अनेक प्रकार के सामान आधे सड़क पर रखकर आवागमन प्रभावित किया जा रहा है लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसका परिणाम होता है कि भीषण गर्मी में जाम लगता और लोग परेशान होकर प्रशासन को कोसते नजर आते है।