संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_616.html
मछलीशहर। सिकरारा थाना क्षेत्र के बरईपार बाजार में एक
छात्रा की आग में झुलसने से मौत हो गई।घटना के बाद परिवार में कोहराम मच
गया।घर में आग कैसे लगी या छात्रा ने खुद आग लगाकर जान दी यह चर्चा का
विषय बना हुआ है।बताते है कि उक्त बाजार स्थित अन्नू जायसवाल की पुत्री
अंजली घर पर थी। शाम चार बजे के करीब रसोई घर से धुआं निकालता देख उसकी माँ
दौड़ कर देखा तो अंजलि आग की लपटों से घिरी थी। जब तक उसके माँ के शोर पर
लोग आग पर लोग काबू पाते तब तक वह जमीन पर गिर कर दम तोड़ चुकी थी। वह दो
भाइयो में अकेली थी। परिजन जहा गैस से जलने की बात कह रहे है। वही कुछ लोग
आत्महत्या मानकर और चर्चा कर रहे थे।