गरीबों के पेशन पर अमीरों का कब्जा

जौनपुर। सरकार ने गरीबों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए कई तरह की पेंशन योजनायें शुरू की, लेकिन पेंशन योजनायें अधिकारियों और बिचैलियों के मकड़जाल में फंस कर रह गई। पेंशन दिलाने के नाम पर जहां बिचैलियों ने पात्रों से धन वसूली की। वहीं अपात्रों को भी पेंशन दिलाने में यह लोग पीछे नहीं रहे। इस संबंध में कई बार अफसरों से शिकायतें भी हुईं, लेकिन नतीजा सिफर रहा। गरीबों, बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सरकार ने कई पेंशन योजनाएं शुरू की है। इनमें समाजवादी पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना और दिव्यांग पेंशन योजना शामिल है। सपा सरकार में शुरू हुई समाजवादी पेंशन योजना में कई शिकायतें मिली हैं।   इसके बावजूद लोगों को पेंशन मिल रही है। पेशन में घपलेबाजी की जांच कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की जरूरत है।

Related

news 2769945388281784255

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item