रामनवमी पर सड़को पर उमड़ा जन सैलाब

मिर्जापुर। वासंतिक नवरात्र के रामनवमी के दिन जहां विंध्याचल में माॅ विंध्यवासिनी के दर्शनों के लिए उमड़ा जन सैलाब थमने लगा वहीं राम जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे नगर को दुल्हन की तरह केसरिया ध्वज से सजाकर लगभग हजारों की संख्या में लोग जय श्रीराम के नारे लगाते हुए सड़कों पर उमड़ पड़े। नवरात्र के नवमी के दिन होने वाले राम जन्मोत्सव को लेकर नगर में खासा उत्साह रहा। दो दिन पहले से ही पूरे नगर को केसरिया पताको से पाट दिया गया था। नगर का कोई भी मार्ग चाहे वासलीगंज हो या मुकेरी बाजार, इमामबाड़ा हो या संकटमोचन, रमईपट्टी चैराहा, तहसील चैराहा लगभग नगर के प्रत्येक मार्गो पर केसरिया ध्वज और पताका लगा दिया गया था वहीं नगर के सभी भवनों पर केसरिया ध्वज लहराने से हिन्दुओं के अंदर उमड़ रही राम जन्मोत्सव की लालसा अपने आप चरम पर आने लगी। राम नवमी के अवसर पर नगर के संगमोहाल पर लगभग हजारों लोग सर पर केसरिया साफा बाॅधें ध्वज लिये जय श्रीराम का नारा लगाते हुए सैकड़ो झांकियों के साथ नगर में चक्रमण किया। हिन्दुओं की आस्था व उमड़े जन सैलाब को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ भारी संख्या में पुलिस बल नगर के विभिन्न मार्गो पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाने में लगे रहे। वहीं श्रद्धालुओं के द्वारा लगाये गये जय श्रीराम के नारे से नगर का पूरा नभ गुंजायमान हो गया। आलम यह था कि बच्चे हो या बूढ़े, जवान हो या महिलायें और युवतियां हाथो में ध्वज लेकर जय श्रीराम के नारे को लगाते हुए चल रहे थे। 

Related

news 7748450863649614266

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item