एक का सिक्का लेने से दुकानदार कर रहे इन्कार

जौनपुर। जिले के कई बाजारों के ज्यादातर दुकानदार अब एक का सिक्का लेने से इनकार कर रहे हैं कुछ दुकानदार तो अफवाह भी फैला रहे हैं की एक का छोटा वाला शिक्का बन्द होगया है जिससे ग्राहक परेशान हो गये हैं जैसा की पूर्व में एक बार बड़ी तेजी से अफवाह फैली की बिना र लिखा दस का सिक्का प्रचलन से बाहर होगया है वास्तव में हुआ भी वही की आज भी यहाँ कोई दुकानदार बिना र लिखा सिक्का लेने से बेझिझक इनकार कर देता है जब की भारत सरकार व आरबीआई की तरफ से आज तक ऐसा कोई आदेश नहीं है उनका कहना है की किसी भी सिक्के को चलन से बाहर नहीं किया गया है । खुटहन बाजार छोटे दुकानदार से लेकर बड़े व्यापारी तक मात्र अपनी सुविधा के लिये की इन सिक्कों को कौन गिने और कैसे लेजाये बस इसी मकसद से एक और दो के सिक्कों को भी लेने से मना कर रहे हैं ।अब इस मनमानी से जहाँ आम आदमी के लिये एक बड़ी समस्सया खड़ी होगई है वहीं इस भरतीय मुद्रा का अपमान व ठहराव भी हो रहा है क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों की माँग है की जिले के आला अधिकारियों को गम्भीरता से लेते हुये प्रभावी कार्यवाई करनी चाहिये जिससे इस तरह के कार्यों पर रोक लग सके ।

Related

news 1151500092067052025

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item