जुलाई में पूरा होगा आधार कार्ड नामांकन
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_244.html
जौनपुर। शासन की ओर से निर्धारित समय पर जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का आधार कार्ड नामांकन का कार्य पूरी नहीं हो सका। छात्र-छात्राओं के घर से बाहर जाने की वजह से तकरीबन 60 प्रतिशत बच्चों का नामांकन हो सका है। जिसके चलते एक जुलाई से विद्यालय खुलने के बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आधार कार्ड नामांकन होने पर ही छात्र-छात्राओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। जिसके लिए शासन ने परिषदीय विद्यालयों के अवकाश से पहले 20 मई तक शतप्रतिशत छात्र-छात्राओं का आधार का नामांकन करने का निर्देश दिया था। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से तेजी से प्रक्रिया को अंजाम दिया गया, 30 मई तक नामांकन पूरा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी तक दी गई। लेकिन बच्चों के अवकाश में रिश्तेदारी में जाने की वजह से कार्य पूरा न हो सका। विभाग को इसकी जानकारी भी दी गई।

