मन्दिर ट्रस्ट निरस्त करने का समझौता मान्य नहीं

जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के गभिरन बाजार इजदीपुर में स्थित शिव मन्दिर का ताला तोड़ने और पुजारी को धमकी देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को एक बार पुजारी के साथ साधुओं ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उक्त मन्दिर के पुजारी रामू उर्फ भोला मुनि ने प्रशासन को दिये गये पत्रक में बताया कि शिव मन्दिर के ट्रस्ट को निरस्त कर देने का सुलह समझौता साधु सन्तों को मान्य नहीं है। श्री अटलेश्वर महादेव मन्दिर व सेवा समिति आवश्यता पड़ने पर दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया जायेगा। यह ट्रस्ट साधु सन्तों के निर्णय से बनाया गया है। उन्होने कहा कि यह बताया जाय कि सलहदीपुर के निवासी राम चन्दर खत्री के पूर्वजों द्वारा बनवाया गया यह शिवमन्दिर है लेकिन उनके परिवार का कोई सदस्य किसी प्रकार का विरोध नहीं कर रहा है। विरोध करने वाले मैदास पट्टी , इजदीपुर, गभिरन और धमउर के कुछ धनी लोग है। इनके सहयोगी छोटे लाल के उकसाने पर विरोध करते है। ये लोग दूसरे गांव के है। मन्दिर की जमीन की पक्की पैमाइश कराकर सुरक्षिति किया जाय तथा मन्दिर पर रहने वाले साधु सन्तों को सुरक्षा दिया जाय। बसन्त मुनि, रामधनी दास, संकट दास, कम्मडलदास, फूल चन्द दास, हंसराज, शोभनाथ औघड़ राम आदि मौजूद रहे।

Related

news 4055310946690738608

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item