जीएसटी के विरोध में जबर्दस्त दिखा व्यापारियों का आक्रोश

जौनपुर।  जिले में जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए  जिला मुख्यालय सहित बाजारों को बन्द रखा, जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सामान खरीदने के लिए  लोग भटकते रहे। कई स्थानों पर व्यापारियों ने जुलूस निकालकर दुकानें बन्द कराया और नारेबाजी करते हुए प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा। व्यापार मण्डल के जिलाध्य दिनेश टण्डन के नेतृत्व में व्यापारियों ने भण्डारी स्टेशन से मोटर साइकिल जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए दुकाने बन्द कराते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और  प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अधिकारी को सौपा। जिसमें कहा गया कि व्यापारी जीएसटी के टैक्स स्वरूप का स्वागत करता है लेकिन जीएसटी का वर्तमान स्वरूप स्वीकार्य नहीं है। महामंत्री रवि मिगलानी, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता, राजनाथ गुप्ता, रामकुमार साहू,सन्तोष अग्रहरि,राकेश जायसवाल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे। इसी प्रकार व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इन्दू के नेतृत्व में प्रदर्शन कर केन्द्रीय वित्तमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया। उपाध्यक्ष आरिफ हबीब,साथ ही व्यपार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार जायसवाल के नेतृत्व में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन दिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जी.एस.टी. यानी गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स, यह टैक्स प्रणाली बहुत ही उलझाऊ और जटिल टैक्स प्रणाली है वहीं दूसरी तरफ इस टैक्स कानून से जुड़े अधिकारी व विभाग अपनी तैयारी भी ठीक तरह से नहीं कर पाये हैं। इस दशा में इस जी.एस.टी. कानून को अभी लागू करना व्यापारी व जनहित में उचित नहीं होगा। इसे 3 से 6 माह के लिए टाला जाना चाहिए और इसके साथ-साथ इसमें कुछ कमियां हैं, जिसको दूर किया जाना अति आवश्यक है।   इसलिए जीएसटी को कम से कम 6 माह के लिए आगे बढ़ाया जाय। किसी भी प्रकार से सजा के प्रावधान को व्यापार मण्डल स्वीकार नहीं करेगा। जीएसटी लागू से पूर्व व्यापारी को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। जीएसटी इतना जटिल है कि बिना वकील और चार्टर्ड एकाउण्टेंट की मदद से व्यापार नहीं किया जा सकता। इसको सरल बनाया जाय प्रमुख मांगें हैं। नगर अध्यक्ष अनवारूल हक गुड्डू व जिला महामंत्री अषोक साहू  शिवकुमार साहू, अमरनाथ मोदनवाल, इरफान मंसूरी, अनीष अहमद, राजेश जायसवाल, नन्दलाल यादव, जगन्नाथ मोदनवाल, मो. अंसार, रेयाज अहमद राज, फकरे आलम, गुलजारी लाल साहू, सुनील कुमार चैरसिया, रिजवान हैदर राजा, मोहित श्रीवास्तव, राधे साहू, प्रदीप कुमार निषाद, सनी गौड़, राजकुमार निषाद, सुबाष आदि उपस्थित रहे। जलालपुर, त्रिलोचन ,पराऊगंज, पुरेव,सरकोनी सहित अन्य क्षेत्रीय बाजारे जीएसटी के विरोध में  बंद रही। बाजार के व्यापारियों ने  खुलकर एकता की ताकत दिखाते हुए जीएसटी का विरोध भी किया। त्रिलोचन बाजार के  उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग कुमार वर्मा के आवास पर बैठक भी किया गया बैठक मे सरकार के गलत नीतियों का जमकर विरोध किया गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार अपना निर्णय वापस नहीं लेती तब तक बाजार बंद कर धरने पर बैठे रहेंगे। बैठक में डॉक्टर रमेश चंद यादव लक्ष्मी नारायण राजभर गणेश चैहान चंद्रेज दुबे चंदन सेठ जितेंद्र कुमार मिश्रा गोपाल साहू केराकत जायसवाल  राजू अग्रहरी गुड्डू साहू रतन सेठ अवधेश अग्रहरि जितेंद्र अग्रहरि  डॉक्टर पुष्पा सिंह राजन अग्रहरी मुन्ना अग्रहरी नागेंद्र सेठ करिया गिरी आत्मा गिरी इत्यादि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे ।
जलालपुर क्षेत्र के विभिन्न बाजार जिसमें जलालपुर , सरकोनी , त्रिलोचन , पराऊगंज आदि बाजारें जीएसटी के विरोध में पूर्ण रूप से बन्द रहा । जलालपुर के व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता तथा  त्रिलोचन के अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने बताया कि उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष इन्द्र प्रकाश सिंह उर्फ इन्दू के निर्देश पर जीएसटी के विरोध में व्यापारीयों ने बन्दी रखकर विरोध को पूर्ण तरीके से सफल बनाया ।

Related

politics 6860460325961458866

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item