भासपा कार्यकर्ता गरीबों को न्याय दिलायें
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_614.html
जौनपुर। भारतीय समाज पार्टी की जिला इकाई की एक बैठक जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर की अध्यक्षता में चहारसू स्थित जिला कार्यालय पर हुई। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को बताया कि सत्ता में होने के बावजूद कुठ अधिकारी व कर्मचारी गरीबों के साथ खिलवाड़ व अन्याय कर रहे है। ऐसे लोगों की सूची तैयार करनी होगी। अन्यथा वे निष्ठा के साथ लोगों के साथ न्याय करे। उन्होने कहा कि कतिपय प्रधान और कोटेदार लीपापोती करने संे बाज नहीं आ रहे है। ऐसे लोगों की जांच करायी जायेगी। कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को जागृत करें, उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुने तथा न्याय दिलाने की कोशिश करें। उन्होने कहा कि पार्टी के मुखिया सरकार में गरीबों को न्याय दिलाने का कार्य कर रहे है। कार्यकर्ता संगठन का कार्य करें। जिसका राशन कार्ड आन लाइन करा लें। संचालन हीरालाल राजभर ने किया। विरेन्द्र, रामधारी, विक्रम, हुबलाल, मीडिया प्रभारी जय प्रकाश राजभर, भारत पाल रेखा देवी आदि मौजूद रही।

