उत्साह के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ,पूर्व सांसद धनंजय सिंह , एमएलसी प्रिंशू सिंह ने किया योग

जौनपुर। आज जिले भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए गया । सिकरारा थाना क्षेत्र के शेरवा इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित योगाभ्यास में पूर्व सांसद धनंजय सिंह , एमएलसी ब्रजेश सिंह (प्रिंसू ) समेत भारी संख्या में लोग भाग लेकर योग किया।
उधर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुक्तांगन  में तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए गया।  योग दिवस के अवसर पर योग आचार्य अमित  आर्य ने कॉमन प्रोटोकॉल  के तहत योगाभ्यास करवाया। उन्होंने योग के लाभों  पर भी  विस्तार पूर्वक  चर्चा की ।बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री समन्वय सेवा केंद्र आश्रम जबलपुर के महामंडलेश्वर स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद जी ने  कहा कि आज पूरी दुनिया योग के प्रति नतमस्तक हो  गई है. हम अपनी योग की आंतरिक शक्ति को केंद्रित कर अनुभव करें तो वे सारे दृश्य  आंख के  सामने आ रहे हैं कि पूरी दुनिया योगं  शरणम गच्छामि कहते हुए आज महर्षि पतंजलि के प्रति अपनी  कृतज्ञता प्रकट कर रही है.उन्होंने कहा कि योग करने वाला व्यक्ति जीवन भर स्वस्थ रहता है. अपने अध्यक्षीय  संबोधन में कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर राजाराम यादव  ने कहा कि हमारा देश अध्यात्मिक राष्ट्र है इसलिए हम विश्व गुरु हैं. सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन हमारे सन्यासी  कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि योग पुरुष के अंदर असीम शक्ति होती है, इसका प्रकटीकरण समय- समय पर आवश्यकता के अनुसार वह करते हैं.  योग समिति के प्रभारी डॉ वी  डी शर्मा ने आभार एवं  संचालन संजय श्रीवास्तव ने  किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एम के  सिंह, कुलसचिव डॉक्टर देवराज, प्रोफ़ेसर बीबी तिवारी, डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय  सिंह राठौर,  बी एल यादव, डॉ अवध  बिहारी सिंह,डॉ विवेक पांडे, डॉ के एस तोमर,एमएम  भट्ट, अशोक सिंह, रजनीश  सिंह, सुशील प्रजापति, इंद्रेश कुमार समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं क्षेत्रवासियों ने  प्रतिभाग किया।
  जलालपुर संवाददाता के अनुसार  बयालसी इंटर कॉलेज के परिसर में बुधवार के दिन तृतिय विश्व योग दिवस के अवसर पर नोडल अधिकारी उदयशंकर सिंह मुन्ना और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह के सहयोग से योगाभ्यास का आयोजन किया गया । योगगुरू रणजीत सिंह आर्य ने लगभग सैकड़ों लोगों को योगाभ्यास कराकर उससे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दि । इस अवसर पर सुजीत सिंह ,अनिल सिंह , जेई आरईएस वीरेंद्र कुमार तथा सुमित सिंह के अलावा समस्त ब्लाक कर्मचारी ,स्वास्थ्य कर्मचारी , समस्त शिक्षकगण , आंगनवाड़ी कर्मचारी तथा थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।

Related

news 6174825702905837938

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item