पुलिसकर्मियों समेत पांच पर केस दर्ज
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_501.html
जौनपुर । शाहगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर सबरहद निवासी वादी को बिजनेस की रंजिश को लेकर मारने-पीटने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों समेत पांच आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने परिवाद दर्ज कर वादी मुकदमा व गवाहों को बयान के लिए तलब किया है। अफजल अहमद निवासी रसूलपुर सबरहद ने कोर्ट में परिवाद किया कि एराकियाना मोहल्ला निवासी सुरेश व रिंकू बिजनेस की रंजिश को लेकर आए दिन उसे गालियां व फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हैं । 29 मार्च 2017 को 7रू00 बजे शाम जब वह घर पर अन्य लोगों के साथ बैठा था तभी सुरेश, रिंकू ,शाहगंज थाने के पुलिस कर्मी प्रमोद यादव, दुर्गा यादव ,प्रभात कुमार आए और रिंकू और अफजल ने कहा कि अपनी सरकार है अब बदला ले लिया जाए। इस पर सभी ने मिलकर उसे मारा पीटा पुलिसवालों ने धमकी दिया कि सुधर जाओ नहीं तो मुकदमों में फंसा देंगे।

