ग्राम समाज की जमीन पर चल रहा ईट भठ्ठा सीज़ , 8 लाख ईट को प्रशासन ने लिया कब्जे में

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के अब्दुल्लाहपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके चल रहे ईट भट्ठे को आज जिला प्रशासन सीज कर दिया । अचानक हुई इस कार्यवाही पुरे इलाके में हड़कम्प मच गया। प्रशासन ने मौके से कुल 8 लाख ईट को कब्जे में लेकर सुरक्षा के लिए थाना अध्यक्ष को सुपुर्द कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल्लाहपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव करीब 11 वर्षो पूर्व जमीन संख्या 65 / 0045 खेल का मैदान , जमीन संख्या 66 / 0010 नवीन परती और 85 / 0138 पर ईट भठ्ठा स्थापित करके आर पी वाई मार्का ईट बनाकर बेचने का करते चले आ रहे थे। गांव के एक व्यक्ति ने इस भट्ठे के स्थापना के समय ही जिला प्रशासन से शिकायत किया था कि यह जमीन ग्राम समाज की है , एक भाग खेल के मैदान के लिए है दूसरा हिस्सा नवीन परती और तीसरा भाग बंजर भूमि है । उस समय सपा सरकार थी भठ्ठा मालिक सपा नेता था इस लिए किसी अधिकारी ने कोई कार्यवाही नही किया । सूबे का निजाम बदल गया और एंटी भू माफियो के खिलाफ कार्यवाही शुरू हुई तो शिकायत कार्यकर्ता एक बार फिर से सक्रिय हुए तो आँख बंद किये अफसरों की नींद टूट गई । जाँच हुई तो शिकायत सही पाई गई । आज एसडीएम प्रिया प्रियदर्शनी भारी पुलिस फ़ोर्स और दमकल की गाड़िया लेकर मौके पर पहुंचकर दहकते भट्ठे को ठंडा कर दिया ।मौके से कुल आठ लाख ईट को कब्जे में लेकर थानाध्यक्ष बक्शा को सुरक्षा और नीलम करने के लिए सुपुर्द कर दिया है। 

Related

news 5749066298030692580

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item