अस्पताल में गंदगी देख भड़के डीएम
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_892.html
जौनपुर। आज प्रातः जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने
टी.बी. अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा
निर्देश दिया। इसके साथ ही लीलावती चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय डा. पल्लवी द्वारा 5 मरीज तथा डा. प्रदीप पाण्डेय नेत्र
सर्जन द्वारा 2 मरीज की जॉच की गयी। डा. प्रदीप पाण्डेय ने बताया कि जनवरी
2016 से अबतक 444 मरीजों के नेत्र का आपरेशन किया गया है। सीएमओ डा. एके
निगम ने बताया कि लीलावती, मछलीशहर, मड़ियाहू, बदलापुर, केराकत, तथा जिला
चिकित्सालय में नेत्र आपरेशन का कार्य किया जाता है जिलाधिकारी ने अस्पताल
परिसर की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।