सफलता के लिए बूथ समितियां जरूरी: लक्ष्मण
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_925.html
जौनपुर। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष व एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने रविवार को गोमती होटल में आयोजित काशी काशी क्षेत्र की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि कार्यकर्ता अपने दायित्व के अनुकूल कार्य कर रहा है कि नहीं इसके लिए समय समय पर बैठक कर कार्यकर्ताओं की समीक्षा आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की छवि के बदौलत े विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफलता प्राप्त किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बूथ समितियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बूथ समितियां सामाजिक एवं राजनैतिक सफलता के लिए रीढ़ की हड्डी के सामान है। जिसके चलते पार्टी रक्तदान, वृक्षारोपण जैसे सामाजिक कार्यों को बूथ स्तर तक करने का बीड़ा उठाया है। बूथ समितियों के सत्यापन एवं क्रियान्वयन में जिले से लेकर सेक्टर स्तर तक तथा मण्डल में लगाये गए प्रवासी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है। बैठक में बूथ समितियों का संगठनात्मक वृत्त क्षेत्र महामंत्री रामचंद्र मिश्रा ने लिया। सन््चालन महामंत्री अशोक चैरसिया ने किया । भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय , पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एनपीसिंह, जिला प्रभारी रामतेज पाण्डेय, सुशील त्रिपाठी, प्रभाशंकर पाण्डेय, दिलीप पटेल, सतीश पाण्डेय, रामसिंह मौर्य, संदीप तिवारी, पुष्पराज सिंह, धर्मपाल कन्नौजिया, अभय राय, अतुल पाण्डेय, काशी क्षेत्र के सभी जिला प्रभारी , बूथ समिति के जिला समन्वयक एवं जिला प्रभारी उपस्थित रहे।