आशनाई में गई युवक की जान, चार दिन पूर्व बैगन की खेत में मिला था शव
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_959.html
मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गाॅव के बैगन की खेत में मिले मृत युवक की हत्या अवैध सम्बन्ध के चलते रस्सी से गला घोंट कर की गई थी। हत्या 17/18 जून की रात हुई थी। जिसके दोनों हत्यारें पती-पत्नी को मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किए गये नायलन की रस्सी और मोबाईल सेट को बरामद कर लिया है। उक्त बाते पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। उन्होने बताया कि दिनेश की पत्नी से महरूम अजय पुत्र रामराज राव जबरन नाजायज सम्बन्ध बनाना चाहता था, जिसको लेकर पति-पत्नी ने एक योजना के तहत अजय कुमार उर्फ बब्लु को रात्रि के लगभग साढ़े 11 बजे बैगन की खेत में बुलाया और गले में नायलान की रस्सी डालकर गला घोंट दिया जिससे अजय (28) की मौके पर ही मौत हो गई। अंत में बताया कि अभियुक्त व अभियुक्ता दोनो ने अपने जुर्म स्वीकार कर लिए है। स्थानीय थाना में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अहरौरा प्रवीण कुमार सिंह, एसएसआई केदार सिंह, एसआई कमलेश पाल, प्रभारी स्वाट टीम विजय प्रताप सिंह, एसआई श्रीराम स्वरूप इंटेलिजेंस टीम, कां0 बृजेश सिंह स्वाट टीम के अलावा छः अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
घटना के सम्बन्ध में अभियुक्त दिनेश पुत्र राधेश्याम निवासी डेहरी कला थाना इलिया जनपद चदौली व उसकी पत्नी ने मीडिया को बताया कि वे लोग पिछले 3 साल से अहरौरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर में रहते है। दिनेश ने बताया कि वह बाहर मजदूरी का काम करता है। वह घर आया हुआ था कि उसकी पत्नी ने उसे बताया कि गाॅव का अजय इन दिनों मुझे परेशान करता है और एक बार मेरे साथ जबरदस्ती कर चुका है और आगे भी नाजायज रिश्ते कायम रखना चाहता है। जिस पर मेरे कहने पर पत्नी अनिता ने मृतक अजय को बैगन के खेत में बुलाया और जबरदस्ती परेशान करने की कोशिश के दौरान मैंने उसके गले में रस्सी डाल कर कस दिया जिसमें मेरी पत्नी ने सहयोग किया। अजय की मौत के बाद हम दोनो ने उसे उठाकर आगे खेत में फेंक दिया और घर आ गये।
अजय कुमार की हत्या के बाद सबसे पहले खेत के किसान ने देखा था और शोर मचाने पर सभी को पता चला। घटना की रात अजय अपने छोटे भाई प्रदुम्न के साथ सोया था, जहां किसी नये घर का निर्माण कार्य हो रहा था। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए थाने में तहरीर दिया था। पुलिस शुरू से ही हत्या के पीछे अवैध सम्बन्य के साथ पट्टीदारी मामले को जोड़कर देख रही थी जिसका आज खुलासा कर दिया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अहरौरा प्रवीण कुमार सिंह, एसएसआई केदार सिंह, एसआई कमलेश पाल, प्रभारी स्वाट टीम विजय प्रताप सिंह, एसआई श्रीराम स्वरूप इंटेलिजेंस टीम, कां0 बृजेश सिंह स्वाट टीम के अलावा छः अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
घटना के सम्बन्ध में अभियुक्त दिनेश पुत्र राधेश्याम निवासी डेहरी कला थाना इलिया जनपद चदौली व उसकी पत्नी ने मीडिया को बताया कि वे लोग पिछले 3 साल से अहरौरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर में रहते है। दिनेश ने बताया कि वह बाहर मजदूरी का काम करता है। वह घर आया हुआ था कि उसकी पत्नी ने उसे बताया कि गाॅव का अजय इन दिनों मुझे परेशान करता है और एक बार मेरे साथ जबरदस्ती कर चुका है और आगे भी नाजायज रिश्ते कायम रखना चाहता है। जिस पर मेरे कहने पर पत्नी अनिता ने मृतक अजय को बैगन के खेत में बुलाया और जबरदस्ती परेशान करने की कोशिश के दौरान मैंने उसके गले में रस्सी डाल कर कस दिया जिसमें मेरी पत्नी ने सहयोग किया। अजय की मौत के बाद हम दोनो ने उसे उठाकर आगे खेत में फेंक दिया और घर आ गये।
अजय कुमार की हत्या के बाद सबसे पहले खेत के किसान ने देखा था और शोर मचाने पर सभी को पता चला। घटना की रात अजय अपने छोटे भाई प्रदुम्न के साथ सोया था, जहां किसी नये घर का निर्माण कार्य हो रहा था। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए थाने में तहरीर दिया था। पुलिस शुरू से ही हत्या के पीछे अवैध सम्बन्य के साथ पट्टीदारी मामले को जोड़कर देख रही थी जिसका आज खुलासा कर दिया गया।

