बदमाशों ने व्यापारी से लूटा 10 हजार
https://www.shirazehind.com/2017/07/10_13.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर गांव में एक व्यपारी को आतंकित बदमाशों ने 10 हजार लूट लिये और फरार हो गये। व्यापारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी है।बताते हैं कि उक्त गांव निवासी भगवंता बिंद पिछले 10 से 15 वर्ष से गांव-गांव घूमकर धान व गेहूं की खरीदारी करता है । कल देर रात वह गुलजारगंज बाजार में एक व्यवसायी से हिसाब किताब कर घर जाने के लिए नगर के पेट्रोल टंकी से बाइक में पेट्रोल भरवाकर हाइवे छोड़ घर की तरफ मुड़कर जैसे ही कुछ दूर पहुंचा। तभी पीछे से एक बाइक पर तीन की संख्या सवार बदमाशों ने व्यवसायी को रोककर रुपये मांगने लगे। व्यवसायी ने एक बार जब विरोध किया तो बदमाशों ने जेब से कट्टा निकाल उसे गोली मारने की धमकी देने लगे। इसी दौरान एक बदमाश में व्यवसायी पर कट्टे की बट से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। इसी दौरान दूसरे बदमाश ने व्यवसायी की जेब में रखा 10 हजार रुपये निकालकर फरार हो गये।