चोरी की योजना बनाते तीन गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_350.html
जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी करने का सामान बरामद किया है। उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह चैकी इंचार्ज चैकिया धाम क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थे कि धन्नेपुर देवचन्द्रपुर सरकारी गोदाम के पास से तीन लोग पप्पू यादव पुत्र रामस्वार्थ यादव ग्राम चिथरी थाना गौराबादशाहपुर , विजय कुमार भारती पुत्र द्वारिका ग्राम चिथरी थाना गौरा , संदीप यादव पुत्र सतिराम यादव ग्राम जौसहा थाना गौराबादशाहपुर को गिरफ्तार किया गया गया । तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चोरी करने के सामान आरी, लोहा काटने का प्लेट, 3 अदद सब्बल, पेचकस, रिन्च, चाभियों का गुच्छा आदि बरामद हुआ । अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 401 आईपीसी पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेजा गया । इसके अतिरिक्त गैर जमानती वारंट से सम्बन्धित रामचन्दर पुत्र सुबेदार व शिवचन्दर पुत्र सुबेदार निवासीगण ग्राम कन्धरपुर थाना लाइनबाजार जौनपुर का एसएचओ देवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजा गया