बैंक से गबन के आरोपी की जमानत खारिज
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_563.html
जौनपुर। सरायखाजा थाना क्षेत्र के एक बैंक से गबन के मामले में आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र के बाजिदपुर उत्तरी निवासी बृजेश कुमार की जमानत अर्जी अपराध की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को एडीजे प्रथम एमपी सिंह की अदालत ने खारिज कर दिया। मामले के अनुसार यूनियन बैंक की शाखा इटौरी के प्रबंधक ने थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि मेरे बैंक के खजांची बृजेश कुमार द्वारा पी जी कॉलेज मेहरावां और आम खाता धारकों द्वारा जमा किए गए धनराशि में से 70 लाख रुपये गबन कर लिया गया।