रामभरोसे 135 गांव को बिजली व्यवस्था

जौनपुर। केराकत क्षेत्र के सब स्टेशन दिशपुर (बजरंगनगर) से सेनापुर फीडर से 64 ग्रामों व ब्रह्मनपुर फीडर  से 71 ग्रामों को विधुत आपूर्ति की जाती है पर आपूर्ति नाम मात्र की है। विधुत की आपूर्ति से ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है विद्युत तो आंख  मिचैली ऐसे करती है जैसे मानो उनके साथ खिलवाड़ किया जा रहा हो। ग्रामीणों का कहना है के विधुत आये 30 मिनट से ज्यादा नहीं होता के व्यवधान पैदा हो जाता  है। दिन में तो कटौती होती है रात में भी यही हाल है। ग्रामीण योगी जी के आने से काफी आशान्वित थे पर उनके आशाओं पर मानों पानी फिर गया हो। विधुत की दयनीय दशा से बच्चे  शाम होते ही घर में दुबक जाते है और पढ़ाई भी नहीं कर पाते। महिलाएं सूरज ढलने से पहले ही घर के बाहर का सारा कार्य निपटा लेती है और शाम होते ही घर में समाहित हो जाती है। मानों वे ग्राम में नहीं किसी टापू पर निवास कर रहें हो। ग्रामीण क्षेत्र के  बच्चे रुपी भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। क्या उनके विकास का अधिकार सुरक्षित नहीं है।

Related

news 5298209473020309380

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item