ड्रेस पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले

 जौनपुर। केराकत ब्लाक के दो प्राथमिक विद्यालयों नरहन हौदवां और तेजपुर में निःशुल्क ड्रेस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बेसिक शिक्षाधिकारी विनय कुमार ने ड्रेस वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने दोनों विद्यालयों की व्यवस्था और अनुशासन देखकर प्रशंसा की । बीएसए ने  कहा कि प्राथमिक विद्यालय का पाठ्यक्रम बहुत बढ़िया होता है। प्रशासनिक नौकरियों में सफल होने वाले अधिकांश इसी पाठ्यक्रम को पढे हैं। बीएसए ने अधयापकों को बच्चों में लक्ष्य बनाने और मुसीबतों से लड़ने की क्षमता विकसित करने की सलाह दी। अभिभावकों से भी अपने बच्चों को दो घण्टा घर पर पढ़ाने को कहा। नरहन हौदवां में 171 और तेजपुर में 229 छात्र छात्राओं को ड्रेस वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ज्ञान की देवी सरस्वती देवी की तसवीर के सामने दीप जलाकर किया गया। इस अवसर पर बीईओ बसन्त शुक्ला, शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष पण्डित सूर्यभूषन पाण्डेय, मौजूदा अध्यक्ष संजय सिंह, लालबहादुर सिंह, सुशील सिंह, धीरज कश्यप, इन्द्रसेन सिंह, विजय कुमार सिंह, नरहन के ग्रामप्रधान किशन कुमार यादव, तेजपुर की प्रधान सविता देवी मौजूद रहीं। संचालन धर्मेंद्र प्रताप तथा रजनीकांत त्रिपाठी ने किया।

Related

news 7981945981771609323

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item