शराब और गोवंश के साथ दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_94.html
जौनपुर। जलालपुर थाने की पुलिस ने 605 शीशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थानाध्यक्ष जलालपुर तहसीलदार सिंह रात्रि गस्त पर थे कि मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम हौज से 605 शीशी अबैध शराब के साथ अभियुक्त रामप्यारे राजभर पुत्र स्व0 तपसी राजभर ग्राम हौज थाना जलालपुर जौनपुर को गिरफ्तार किया गया । इस के अतिरिक्त ग्राम प्रधानपुर निवासियों द्वारा एक पिकअप यूपी 65 डीजे 9043 के साथ अनिल यादव पुत्र रमाशंकर यादव ग्राम ताजपुर माझा थाना जमानीया जनपद गाजीपुर को पकडा गया, जिसपर 3 गाय, 1 बछडा व 1 राशि बछिया लदी थी, जिसे गाँव वालों द्वारा पुलिस को सुपुर्द किया गया । धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर चालान किया गया ।
