मारपीट में आधा दर्जन घायल
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_21.html
जौनपुर। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के विदुना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चली और दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गये। बताते हैं कि उक्त गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गये और दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलने लगी और आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया भर्ती। इसमें एक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।पुलिस ने तहरीर के आधार सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
