वर्षा से जलजमाव बना आवागमन में अवरोध

जौनपुर ।  बारिश शुरू होते ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अनेक जगहों पर जलजमाव होने से लोगों को आने जाने में घोर कठिनाई का सामना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों और महिलाओं के लिए यह मुसीबत के समान है। बारिष होने बाद ष्षहर की सड़के और गलियां जलमग्न हो जाती है। नगर के काली कुत्ती, हुसैनाबाद, कलेक्ट्रेट लाइन बाजार रोड सहित तमाम गलियों को पार करना नाकों चने चबाने के समान होता है। गन्दगी सड़कों पर बहने लगती है। ऐसा लगता है कि सफाई नाम की कोई चीज यहां नहीं है। निचले इलाकों में यह समस्या अधिक गहरा जामी है। बरसात के बाद खुटहन बाजार की दशा नरक में तब्दील जाती है । कीचड़ से लिपटा बाजार लोगो के लिये बड़ी मुसीबत बन जाता है । शासन व प्रशासन की अनदेखी के कारण न तो नालियों से अतिक्रमण हट पा रहा है न तो सड़क बन पा रहा । बाजार के लोग बेसहारा बने बैठे है । लोग तो अब  खुटहन  बाजार की रोड न बनने की आश लगा बैठे है । बाजार में खुटहन से जौनपुर मार्ग पर लोग नालियों पर कब्जा जमाये बैठे जिससे वहा दोनो तरफ सड़क पर पानी इकठ्ठा हो जाता है जिससे उधर से आने वाले लोगो के लिये भी बड़ी समस्या का सबब बन जाता है । इस समय बाजार की हालत पूरी तरह नारकीय हो चुकी है । कोई भी जनप्रतिनिधि बाजार की दशा सुधारने के लिये ठोस कदम नही उठा रहा है  अब तो बाजार की समस्या ष्षासन ही सुधार सकती है।

Related

BURNING NEWS 1369202012165745738

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item