गेवंश ले जा रही कार पलटी , पशु तस्कर फरार
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_85.html
जौनपुर। प्रदेश की भाजपा सरकार एक ओर जहां पशु तस्करी रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है तो वहीं दूसरी ओर पशु तस्कर भी नया- नया तरीका इजाद करके पशु तस्करी करते हुए प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं । पशु तस्करों की नई तकनीक का प्रमाण सोमवार की भोर में सरपतहा थाना क्षेत्र के लखनऊ- बलिया राजमार्ग स्थित जहीरूद्दीनपुर गांव में देखने को मिला, जहां पशु तस्कर बध हेतु दो गाय और एक बछड़ा स्टीम कार में लादकर ले जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण उक्त स्थान पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई ,जिससे उसमें सवार चालक व अन्य सहयोगी पशु तस्कर जख्मी हो गए और एक गाय का पैर टूट गया। रात का फायदा उठाकर चालक व अन्य तस्कर पशु समेत कार छोड़कर मौके से फरार हो गये।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने वाहन अपने कब्जे में ले लिया, और पशुओं को ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया। कुछ लोग ऐसा बता रहे हैं कि जख्मी कार चालक व उसके सहयोगी का इलाज जौनपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

