6 लाख 70 हजार लगाया जायेगा पौधा : D F O
https://www.shirazehind.com/2017/07/6-70-d-f-o.html
जौनपुर। सीडीओ शीतला प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी डीएफओ
एपी पाठक ने बताया कि मुख्य सचिव उ.प्र शासन के निर्देशानुसार जिले में
वृक्षारोपण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है जिसमे वन विभाग 2 लाख
66 हजार व अन्य विभाग 4 लाख 4 हजार कुल 6 लाख 70 हजार वृक्षारोपड़ का लक्ष्य
है। आज की बैठक का मुख्य उददेश्य इस वृक्षारोपड़ कार्यक्रम में रोटरी क्लब,
व्यापार संघ, लायंस क्लब, बार एसोसिएसन व अन्य समाजिक संस्थाओं को इस
कार्यक्रम से जोड़ना था। संघ के प्रतितिधियों ने वृक्षारोपड़ कार्यक्रम मे
बढ-चढ के भाग लेने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में प्रभागीय निदेशक समाजिक
वानिकी प्रभाग जौनपुर ने अवगत कराया कि वृक्षारोपड़ कार्यक्रम को जन आन्दोलन
बनाने के उददेश्य से 7 जुलाई को सलोनी महिमापुर प्राथमिक पाठशाला में
जौनपुर के प्रभारी मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी द्वारा पौधरोपड़ किया
जायेगा। 5 जुलाई 2017 को प्रातः 8 बजे सभी विद्यालयों में बच्चों को शपथ
दिलायी जायेगी। सीडीओं ने बताया कि 7 जुलाई को प्रभारी मंत्री स्मृति वन
महोत्सव प. दीनदयाल उपवन के तहत ग्राम सलोनी महिमापुर निकट शीतला चौकिया
धाम में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जायेगा। इसी प्रकार गेामती एवं सई नदी
के किनारे वृक्षारोपण कराया जायेगा। इस बैठक विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी
आरिफ हबीब, घनश्याम साहू, हरिश्चन्द्र यादव, विशाल यादव, मो. मुस्तफा
रविकान्त जायसवाल, श्याम कुमार वर्मा, पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रत्येक
विकास खण्ड में पंचवटी वृक्ष लगाये जायेगें। सभी फारेस्ट रेन्जर अपने खण्ड
विकास अधिकारी से सम्पर्क कर वृक्षारोपण के लिए नर्सरियों द्वारा पौधा
उपलब्ध कराये। इस अवसर पर डीडीओ दयाराम, अधि.अभि सिचाई एसके सिंह, अधि.
अधि. नगरपालिका कैलाश चन्द्र ,रेशम अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी विनय
कुमार, हरिशंकर राम, बीएसए विनय कुमार एसडीओ वन आर एन मिश्र सहित फारेस्ट
रेन्जर उपस्थित रहे।
