ईद मिलन समारोह व मुशायरा 8 को
https://www.shirazehind.com/2017/07/8.html
जौनपुर।
श्री दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष व कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह
के आयोजकत्व में ईद मिलन समारोह एवं मुशायरे का आयोजन सुनिश्चित है जो 8
जुलाई को रात 8 बजे से नगर के नवाब यूसुफ रोड पर स्थित एक मैरेज हाल में
होगा। उक्त अवसर पर पूर्व विधायक अफजाल अहमद, श्री दुर्गा पूजा महासमिति के
अध्यक्ष शशांक सिंह, शाही ईदगाह कमेटी के सचिव जाफर अहसन जाफरी के अलावा
तमाम शायर मौजूद रहेंगे।

