आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर ने कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन की जनपद जनपद के बैनर तले शुक्रवार को करंजाकला के ग्राम सलोनी महिमापुर में आयोजित वन महोत्सव व स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में आयीं कैबिनेट मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी को जिला उपाध्यक्ष राज यादव के नेतृत्व में लगभग सैकड़ों की संख्या में शिक्षा प्रेरकों ने 9 सूत्रीय मांगों का पत्रक सौंपा। साथ ही उन्हें अवगत कराया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 3 अप्रैल 2016 को लखनऊ में अधिकार दिलाओ रैली का आयोजन किया था जिसमें श्री ने वादा किया गया था कि यदि हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में आती है तो हम शिक्षा प्रेरकों के मानदेय में वृद्धि करते हुये नियमतिकरण करेंगे। इस सम्बन्ध में शिक्षा प्रेरक प्रदेश में लगभग सैकड़ों कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री, सांसद, विधायक को मांग पत्र के माध्यम से अवगत करा चुके है लेकिन अभी तक कोई निवारण नहीं हो सका। इसके जवाब में प्रो. जोशी ने आश्वस्त करते हुये कहा कि समस्यायों को गम्भीरता से लेते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व गृह मंत्री राजनाथ सिंह को अवगत कराऊंगी। साथ ही समस्याओं का निवारण करने की पूर्ण कोशिश भी करूंगी। इस अवसर पर शुभाष यादव, राहुल राजभर, मुन्ना राजभर, नरेश राजभर, महेन्द्र यादव, नीरज यादव, चन्द्रभान गुप्ता, जिलेदार यादव आदि मौजूद रहे।

Related

news 7070068873090322123

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item