कंटेनर से डीजल चोरी करते दो व्यक्ति गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_372.html
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ईजरी गांव मे गुरुवार की देर रात्रि मे कंटेनर से
तेल निकाल कर बेच रहे ड्राइवर तथा खरीदने व्यक्ति को पुलिस ने देर रात्रि
मे छापा डालकर गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
बताते हैं कि पुलिस को
डीजल चोरी की शिकायत लगातार मिल रही थी। पुलिस टीम डीजल चोरो को पकड़ने की
फिराक मे लगी हुई थी कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ईजरी गांव मे
गायत्री कंट्रक्शन की कंटेनर से कुछ लोगो द्वारा बिक्री हेतु डीजल निकाला
जा रहा है सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह ने अपने हमराहियो के
साथ छापा मारकर दो व्यक्ति सहित 250 लीटर डीजल बरामद कर थाने पर ले आयी।
कंटेनर चालक डब्लू सिंह पुत्र छोटेलाल सिंह निवासी पुरुषोत्तमपुर थाना
चौरी बाजार जनपद भदोही ने बताया कि मै अपने खर्च के लिए मिथिलेश कुमार यादव
पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी सेहमलपुर को तेल बेच रहा था ।वही थानाध्यक्ष
तहसीलदार सिंह ने बताया कि मिथिलेश की ईजरी बाजार में बिल्डिंग मैटेरियल की
दुकान है जिसके पीछे डीजल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए है ।

