विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण भैंस की मौत

जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बीबनमऊ गांव मे शुक्रवार के दिन विद्युत की चपेट मे आने से एक भैंस की मौत हो गयी। बताते हैं कि प्रदीप उर्फ कल्लू पाल की भैंस घर के समीप घास खा रही थी इसी बीच घर के समीप खडे़ विद्युत पोल  से सट गयी। स्टेराड मे विद्युत उतरने के कारण वह उसी ने फसकर छटपटाने लगी ।भैंस की आवाज सुनकर प्रदीप ने दौड़कर उसको छुड़ाने लगा तभी उसे विद्युत करेंट का झटका लगा और वह कुछ दूर जा कर गिर पड़ा बगल के दुकानदार अख्तर ने घटना की सूचना बाइक द्वारा विद्युत उपकेंद्र पर दिया विद्युत उप केंद्र पर कार्यरत विद्युतकर्मी ने विद्युत सप्लाई को तुरंत बंद कर दिया। तब तक भैंस की मौत हो चुकी थी वहीं पर परिजनों ने विद्युत विभाग के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि विद्युत पोल  मे लाइन उतरने की सूचना उक्त विद्दुत केंद्र पर कई बार दिया था परन्तु विद्युत विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही के कारण लगभग सत्तर हजार  रुपए मूल्य की भैंस की मौत हो गयी। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है ।गलीमत यह रहा  कि रास्ते के बगल में गड़े विद्युत पोल के चपेट में कोई राहगीर नहीं आया। नहीं तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।

Related

news 7510344383326248887

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item