प्रदर्शनी के आयोजन से आम जनता को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाए की मिलती है जानकारी : दीपचन्द सोनकर
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_212.html
जौनपुर। पं0 दीनदयाल
उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विकासखण्ड करजांकला में डिप्टी
कलेक्टर/खण्ड विकास अधिकारी ज्योति मौर्या एवं मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख
दीपचन्द सोनकर द्वारा प. दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रदर्शनी/मेला
का शुभारम्भ किया। प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरान्त ब्लाक प्रमुख दीपचन्द
सोनकर ने प.दीनदयाल के जीवनवृत्त पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा
उन्होने ने कहा कि इसी प्रकार से विकासखण्ड स्तर पर प्रदर्शनी के आयोजन से
आम जनमानस को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाए एवं
विकास कार्यक्रमों की जानकारी हासिल होगी और प्रदर्शनी महत्वपूर्ण साबित
होगी। प्रदर्शनी में किसान भाईयों को उन्नतिशील खेती तथा आधुनिक यंत्रों के
प्रयोग एवं पशुओं की सुरक्षा पशुधन बीमा योजना , पशुपालकों को भी मुआवजे
के रूप में दी जाने वाली धनराशि ,फसल बीमा योजना आदि पर प्रकाश डाला गया।
गन्ना विभाग के डा0 विनोद सिंह ने बताया कि उन्नतिशील गन्ना बीज वितरण
योजना , बीज एवं भूमि उपचार, पेडी़ प्रबन्धन एवं इसमे मिलने वाले अनुदान की
जानकारी प्रदान की गयी। कृषि विभाग के तकनीकी सहायक रमेश चन्द्र यादव ने
बताया कि अन्त्योदय का मतलब निरीह, अत्यन्त गरीब होता है। जबतक उनका विकास
नही होगा तबतक प. दीनदयाल के सपनों को साकार नही किया जा सकता है। उन्होने
किसानों को जागरूक होने का आहवान किया कि कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी
अवश्य प्राप्त करें तभी उसका लाभ मिल सकेगा। उन्होने महिलाओं से समूह में
जुड़कर काम करने का अपील किया। जो समूह चल रहे है उन्हे चलाते रहिए यह बहुत
उपयोगी योजना है । कृषि विभाग के द्वारा सोलर पम्प उपलब्ध कराया जा रहा है
जिसकी सहायता से सिचाई की जाती ही है इसे प्राप्त करने के लिए सबसे पहले
अपना रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होता है। इस अवसर पर डा. बीडी शर्मा ने कहा
कि पं दीनदयाल उपाध्याय मानवता के पुजारी एकात्म मानवाद की सोच रखते थे। ये
चाहते थे कि एक ऐसे समाज की रचना हो जिसमे सभी धर्मो के लोग समान हो उनका
आदर हो सभी विकास के लिए कार्य करे।
कार्यक्रम का समापन जिला
विकास अधिकारी दयाराम ने करते हुए कहा कि प्रदर्शनी/मेलें का मकसद यह है कि
गांव के लोगो तक सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना की जानकारी पहुंचाना तथा
उन्हे जागृति करना है। जब सभी लोग शिक्षित होंगे तो देश एवं समाज
प्रगतिशील होगा। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों मे खुले मेे शौच से मुक्ति के
लिए अपील किया। प. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित विभिन्न पहलओु पर
विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर नागेन्द्र कुमार यादव, ज्ञान्ती, विजय
कुमार, प्रदीप सोनकर , किशन कुमार ,सुनीता मौर्या, विनय कुमार, राजेश
कुमार, प्रभारी बीडीओं महेन्द्र कुमार पाल , के.के यादव, अवनीश यादव
उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रमेश चन्द्र यादव एवं आभार प्रकट डिप्टी
कलेक्टर/खण्ड विकास अधिकारी ज्योति मौर्या ने किया ।
