बाइक चोर गिरफ्तार , दो चोरी की मोटर साईकिल बरामद

जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से दो चोरी की दो बाइक बरामद किया है। चौकी प्रभारी सिपाह बालेन्द्र यादव मय हमराह कर्मचारियों के साथ दौरान गस्त पर सिपाह तिराहे पर मुखवीर की सूचना पर एक व्यक्ति को समय करीब 3.30 बजे गिरफ्तार किया गया जो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ जा रहा था । इसकी निशानदेही पर एक और मोटर साइकिल इसके घर से बरामद की गयी एवं कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि शहर क्षेत्र से इन मोटरसाइकिलों को चोरी किया है । आज बेचने जा रहा था कि पकडा गया । एक वर्ष पूर्व भी एक मोटरसाइकिल चोरी की जफराबाद में सीज हो गयी है,वह भी चोरी की थी एवं पुलिस चेकिंग में पकडी गयी । नाम पता अभियुक्त – 1. विनय विश्वकर्मा पुत्र लालचन्द्र निवासी सुजियामऊ थाना बक्शा जौनपुर । बरामदगी का विवरण – 1. TVS sport मोटरसाइकिल बिना नम्बर की इं0नं0 BF5BF1156155, चेचिस नं0 – MD625MF55F3B12669 2. हीरो होण्डा स्पेलेण्डर रजि0नं0 UP 62 S 9656 इं0नं0 HA10EA9H602256 चेचिस नं0 – MBLAA10EF9HC02361 गिरफ्तारी टीम – 1. उ0नि0 बालेन्द्र यादव चौकी प्रभारी सिपाह थाना कोतवाली । 2. का0 हरेन्द्र सिंह 3. का रामचन्द्र यादव

Related

news 4894452230397444759

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item