बाइक चोर गिरफ्तार , दो चोरी की मोटर साईकिल बरामद
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_476.html
जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से दो चोरी की दो बाइक बरामद किया है। चौकी प्रभारी सिपाह बालेन्द्र यादव मय हमराह कर्मचारियों के साथ दौरान गस्त पर सिपाह तिराहे पर मुखवीर की सूचना पर एक व्यक्ति को समय करीब 3.30 बजे गिरफ्तार किया गया जो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ जा रहा था । इसकी निशानदेही पर एक और मोटर साइकिल इसके घर से बरामद की गयी एवं कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि शहर क्षेत्र से इन मोटरसाइकिलों को चोरी किया है । आज बेचने जा रहा था कि पकडा गया । एक वर्ष पूर्व भी एक मोटरसाइकिल चोरी की जफराबाद में सीज हो गयी है,वह भी चोरी की थी एवं पुलिस चेकिंग में पकडी गयी ।
नाम पता अभियुक्त –
1. विनय विश्वकर्मा पुत्र लालचन्द्र निवासी सुजियामऊ थाना बक्शा जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण –
1. TVS sport मोटरसाइकिल बिना नम्बर की
इं0नं0 BF5BF1156155, चेचिस नं0 – MD625MF55F3B12669
2. हीरो होण्डा स्पेलेण्डर रजि0नं0 UP 62 S 9656
इं0नं0 HA10EA9H602256 चेचिस नं0 – MBLAA10EF9HC02361
गिरफ्तारी टीम –
1. उ0नि0 बालेन्द्र यादव चौकी प्रभारी सिपाह थाना कोतवाली ।
2. का0 हरेन्द्र सिंह
3. का रामचन्द्र यादव

