दोहरा के खिलाफ महिलाए भी आयी सामने, रीता बहुगुणा को सौपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_865.html
जौनपुर। दोहरा को बंद कराने के लिए अब महिलाए भी सामने आ गयी है। आज मोहम्मद हसन पीजी कालेज की प्रवक्ता डा0 जाहन्वी श्रीवास्तव ने आज कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी से मुलकात करके एक पत्रक सौपा। उन्होने रीता बहुगुणा से कहा कि जौनपुर में बिकने वाला दोहरा नामक मादक प्रदार्थ के चलते माउथ कैंसर के गिरफ्त में आकर एक वर्ष के भीतर दर्जनों युवाओ की मौत हो चुकी है। सकड़ो लोग इस विमारी से जीवन और मौत के बीच सघर्ष कर रहे है। ऐसे में दोहरा पर पूरी तरह से पाबंदी लगायी जाय। रीता बहुगुणा ने डा0 जाहन्वी को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दिया जायेगा।

