जीएसटी के नाम पर मुनाफाखोरों ने मचायी लूट

जौनपुर। जीएसटी लागू करने के लिए तमाम मुश्किलें गिनाई जा रही हैं, मगर इसी टैक्स के बहाने मुनाफाखोरों ने बाजार में लूट मचानी शुरू कर दी।  जिले भर में नया माल जल्द नहीं आने का डर दिखाकर रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं के दाम बढ़ा दिए। डर यह भी दिखाया जा रहा है कि नया माल आने में खासा वक्त लग सकता है। दूसरी ओर अचानक दामों में बढ़ोत्तरी होने को उपभोक्ता जीएसटी का असर मान रहे हैं। जबकि ऐसा नहीं है। जीएसटी लागू होने के बाद बाजार में अस्थिरता का माहौल दिखाई दिया। किराना समेत अन्य जिंस के बाजार में अलग हरकत दिखाई दी। घरेलू सामान के विक्रेताओं ने जीएसटी के बहाने ग्राहकों की जेब हल्की करना शुरू कर दी। आटा, चावल समेत अन्य घरेलू सामान की बिक्री रोजाना की है। होटल, ढाबों पर भी यह सामान रोज ही पहुंचता है। इस कारण कई व्यापारी इस वस्तुओं का बड़ा स्टॉक रखते हैं। उन्होंने इसी का फायदा उठाना शुरू कर दिया। जीएसटी के बहाने इन वस्तुओं पर कृत्रिम महंगाई करा दी है। मुनाफाखोरों ने बाजार में अफवाह फैला दी कि नया माल आने में आठ से दस दिन तक लग जाएंगे। ऐसी स्थिति में पुराना माल बेचा जा रहा है। कमी का डर दिखाकर मनमाने दाम वसूलना शुरू कर दिया। शहर में होटल संचालक ने बताया कि काम के चलते उन्हें अक्सर बड़ी मात्र में सामान खरीदना होता है। जीएसटी लगने के तुरंत बाद ही बाजार में दुकानदारों ने रेट बढ़ा दिए हैं। 45 किलो आटे का कट्टा जो पहले 780 रुपये का मिल रहा था, उसे अब 820 रुपये का कर दिया गया है। इसके साथ ही चीनी की बोरी में करीब 80 रुपये बढ़ा दिए हैं। इसी तरह बेसन, मैदा और दालों के दाम भी तेजी से बढ़े हैं। टमाटर के दाम में भी अचानक काफी तेजी आई है।

Related

news 3988845720781364647

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item