शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा 14 अगस्त को
https://www.shirazehind.com/2017/08/14.html
जौनपुर। आगामी 14 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के अमर शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है । जिसके सन्दर्भ में भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक लाइन बजार स्थित एक आवास पर संपन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री व युवा मोर्चा प्रभारी श्री सुशील कुमार मिश्र ने किया । श्री मिश्र ने कहा कि आगामी 15 अगस्त को हम देश का 70वां स्वतंत्रता दिवस मानाने जा रहे है जो प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय है । हमे गर्व के साथ ही साथ इस आजादी को दिलाने वाले अमर शहीदों की स्मृतियों को अपने दिलों में संजोये रखने की आवश्यकता है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। तिरंगा यात्रा के निमित्त समस्त कार्यकर्ता प्रातः 10 बजे सब्जी मण्डी स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह पार्क से प्रारम्भ होकर कोतवाली होते हुए शाही सेतु- ओलंदगंज- जोगियापुर होते हुए कलेक्ट्री कचेहरी स्थित शहीद स्तम्भ पर संपन्न होगी। जिला मीडिया प्रभारी अभय कुमार राय,जिला-प्रभारी युवा खेल उत्सव आशीष जायसवाल ,अंकुश उपाध्याय,विकाश शर्मा, सुभम शुक्ला,भूपेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन गौतम गुप्ता ने किया।

