गजब की स्टोरी है पुलिस द्वारा बरामद की गई 32 लाख रूपये के अवैध शराब की

जौनपुर। चोरी की घटनाओ का पर्दाफास होने की खबरे एसपी द्वारा प्रेस वार्ता बुलाकर किया जाता है। ऐसे में कल खेतासराय, सिकरारा थाने की पुलिस और क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम ने 32 लाख रूपये की अवैध शराब किया गया। इसका न तो पुलिस विभाग द्वारा प्रेस नोट जारी किया गया न ही प्रेस कांफे्रस हुआ। यह बात मीडिया में जगत में तेजी से चर्चा का विषय बना रहा है। हलांकि कल देर शाम खेतासराय थाने द्वारा कुछ पत्रकारो को इसकी जानकारी फोन द्वारा दिया गया था।
इस पूरे मामले का पड़ताल शिराज ए हिन्द डाॅट ने  किया तो इस वर्क आउट को कटघरे में खड़ा कर दिया। आठ तारीख को आजमगढ़ जिले में छपी खबरो के अनुसार 7 तारीख की रात खेतासराय पुलिस अवैध शराब लदी गाड़ी पीछा कर रही थी। इसी बीच आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के बिछियापुर गांव के पास रास्ता खराब होने कारण गाड़ी फस गयी। जिसके कारण शराब तस्कर शराब से लदा वाहन छोड़कर भाग निकले। उसके बाद दीदारगंज पुलिस की मदद से खेतासराय पुलिस वाहन सहित शराब को अपने साथ ले गयी।
आजमगढ़ हिंदुस्तान में छपी खबर
आजमढ़ जिले के अखबारो में खबर छपने से बैखलाई खेतासराय पुलिस ने आनन फानन में मंगलवार को शाम फर्द बना डाली।और थाने का चर्चित एक एस आई चार सिपाहियों के साथ डीसीएम के पास फोटो खिंचवाकर अपने चहते पत्रकारों को खबर नोट करा दिया।आश्चर्य है कि इतनी बड़ी उपलब्धि के बावजूद पुलिस ने प्रेस वार्ता कराना मुनासिब नहीं समझा।
आज जौनपुर में छपी खबरों के अनुसार खेतासराय थाने की पुलिस व एसओजी टीम ने जैगहा इण्टर कालेज के पास से दो वाहनों से बेचने के लिए ले जायी जा रही 32 लाख रूपये की शराब बरामद किया है जबकि शराब तस्कर फरार हो गये। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि जौनपुर व आजमगढ़ में मध्यप्रदेश की बनी नकली शराब बेचने के लिए लाई जा रही है । एसओजी प्रभारी शशि चन्द चैधरी, थानाध्यक्ष सिकरारा विश्वनाथ यादव व थानाध्यक्ष खेतासराय अनिल सिंह व नाएब दरोगा
आजमगढ़ अमर उजाला में छपी खबर
 हाजिक दीदारगंज खेतासराय सीमा पर जैगहा इंटर कालेज के पास शराब लदे वाहन को आते देख रुकने का संकेत किये । पुलिस को देख दोनों चालक अपनी गाड़ी सड़क पर छोड़ कर फरार हो गए । वाहन की तलाशी ली गई तो पिकप पर 136 पेटी अवैध शराब डीसीएम ट्रक से 800 पेटी अवैध मध्य प्रदेश की बनी बॉम्बे विहिस्की स्पेशल बरामद हुआ । बरामद शराब की कीमत 32 लाख रुपए से अधिक बताई गई है । पुलिस दोनों वाहनों को थाने ले आई है । छानबीन में शराब खेतासराय कस्बे के डोभी निवासी पतिराम यादव व मानीखुर्द निवासी अखिलेश यादव की बताई जा रही है । शराब बरामदगी के प्रकरण में धारा 602 आबकारी एक्ट व 419, 420, 467, 468, 471, 272, 273 आई पी सी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगो को चिन्हित कर कारवाई की जा रही है।

Related

news 6487764637612480319

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item