पत्रकार दीपक श्रीवास्तव की बड़ी माता का निधन, शोक की लहर
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_388.html
जौनपुर। इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार दीपक श्रीवास्तव की बड़ी माता मनोरमा श्रीवास्त का आकष्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज वाराणसी स्थित मर्किणा घाट पर किया। मनोरमा श्रीवास्तव पूरे परिवार के साफ ग्वालियर में रहती थी। कल हदय गति रूकने के कारण उनका निधन हो गया था। उनकी मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार समेत इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथियो में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सभी मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान प्रार्थना किया।उनके मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है सलखापुर स्थित गांव में शोक व्यक्त करने वालो की लगी भीड़
