बच्चों को नहीं मिल रहा दूध,फल
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_693.html
मुफ्तीगंज धर्मापुर विकास खंड के विभिन्न स्कूलों में एमडीएम का भोजन बराबर नहीं बन रहा है। जिससे बच्चे स्कूलों से बिना खाना खाये ही लौट जाते हैं। स्कूल खुले एक माह से अधिक का समय हो गया । लेकिन स्कूलों में अभी तक एमडीएम की व्यवस्था पटरी पर नहीं आयी। ब्लाक के कितने स्कूल तो ऐसे हैं जहां अभी तक बच्चों को दूध व फल देने की शुरुआत तक नहीं हो पाई है। बुधवार को ब्लाक के गौरा ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल में पता किया गया तो बच्चों ने बताया कि इस बार जब से स्कूल खुला है आज तक एक बार भी न तो दूध और न ही फल दिया गया।
एमडीएम में बरती जा रही लापरवाही पर ब्लाक के शिक्षा विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
एमडीएम में बरती जा रही लापरवाही पर ब्लाक के शिक्षा विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

