शहीद केशरी सिंह के मूर्ति का हुआ अनावरण

मिर्जापुर। जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे ने सोमवार को विकास खण्ड़ हलिया के बिलरा पटेहरा गाॅव के शहीद वीर पुरूष केशरी सिंह के पैतृक गाॅव में शहीद केशरी सिंह की मूर्ति का अनावरण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे आज वीर शहीद के मूर्ति का सम्मान करने का मौका मिला। उन्होने कहा कि मुझे गर्व हैं कि और सैनिकों का सम्मान करता रहूॅ, जिन्होने देश की रक्षा के लिए शहीद हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के सभी तंत्र फेल हो जाता हैं तब कमान सेना पर भरोसा करते हैं, उसी शहीद परिवार की रक्षा करना हम सभी का धर्म हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद केशरी सिंह जिन्होने देश सेवा के लिए शहीद हुए हैं, उनके मूर्ति के पास एक भव्य पार्क बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि मिर्जापुर में सेना की भर्ती कभी नहीं हुई हैं, मैं सैनिक भाईयों को धन्यवाद देता हूॅ, जिनके प्रयास से इस वर्ष सेना भर्ती मिर्जापुर में कराई जायेगी, जिससे यहाॅ के युवाओं को देश सेवा करने का मौका प्राप्त होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक छानवे राहुल प्रकाश कोल वीर शहीद को नमन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा विन्ध्य पर्वत में स्थित वीर सपूत शहीद केशरी सिंह के गाॅव बिलरा पटेहरा गाॅव का नाम शहीद केशरी सिंह पटेहरा करने के लिए कहा और पटेहरा के प्रवेश मार्ग पर शहीद केशरी सिंह के नाम का गेट बनवाया जाएं। कार्यक्रम का संचालन मानेन्द्र बहादुर सिंह ने किया।
विदित हैं कि भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान 9 दिसम्बर 1971 को बंगलादेश सेक्टर में लालगंज तहसील के अन्तर्गत ग्राम बिलरा पटेहरा गाॅव के जवान केशरी सिंह शहीद हुये थे। जिनका आज पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनके गाॅव में मूर्ति स्थापित की गयी।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी लालगंज लल्लन राम, जिला पंचायत राज अधिकारी ,कर्नल अरून सिंह, कुलदीप पटेल, शशि पटेल, श्याम बहादुर सिंह, बिपुल सिंह एवं गाॅव के हजारों संख्या में जनसमूह उपस्थित रहें।

Related

news 523855891308253403

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item