पोस्टमैन का थैला लेकर उचक्का फरार
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_149.html
जौनपुर। नगर के जेसीज चौराहे पर सोमवार को दिनदहाड़े एक पोस्टमैन का थैला छीनकर बदमाश फरार हो गया। बगल में ही पुलिस की पिकेट पर ड्युटी रहती है इसके बावजूद उचक्का गायब हो गया। बताते हैं कि जेल के निकट कचहरी उपडाकघर के पोस्टमैन संजय कुमार द्वारा जेसीज चैराहे के पास पाठक होंडा एजेंसी के रजिस्टर्ड पत्रों का वितरण करने पहुंचने पर साइकिल के हैंडल पर टंगे थैले को लेकर उचक्का भाग लिया । पोस्टमैन के थैले में लगभग 100 से अधिक रजिस्टर्ड पत्र और स्पीड पोस्ट रखे हुए थे । घटना सीसीटीवी पर दर्ज हुई होगी । पोस्टमैन की तहरीर पर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।

