सफाई कर्मी की बाइक समेत खन्दक में गिरने से मौत
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_286.html
जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के गुदहां मोड़ पर मोटर साइकिल खन्दक में गिर जाने एक सफाई कर्मी कि मौत होअ गई । सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि बरसठी विकास खंड के गोपालपुर निवासी 45 वर्षीय हीरा लाल गौतम पुत्र रामदुलार इसी विकास खंड के चकदोश दियावा ग्राम सभा में सफाईकर्मी पद पर तैनात था। रविवार की देर रात वह सुपर स्प्लेंडर बाइक नंबर यू पी 62 ए वाई 3057 से अपने घर गोपाल पुर जा रहा था। निगोह बाजार से 300 मीटर पश्चिम मीरगंज की तरफ बढ़ने पर गुंदहा मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हो जाने की वजह से सड़क के किनारे खड्ड में बाइक समेत गिर गया। कीचड़ में मुंह धंस जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। किसी राहगीर ने इसकी सूचना बाजार में दिया। जब तक लोग मौके पर पहंुचते तब तक हीरा लाल की मौत हो गयी थी। मौके पर जुटे लोगो ने सफाई कर्मी को खड्ड से बाहर निकाला और उसके जेब में रखे डी एल से उसकी पहचान हुई। रात में हीरा लाल के घर सूचना दी गई ,जिससे परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। सोमवार को सुबह सफाई कर्मी की मौत की सूचना पर काफी संख्या में सफाई कर्मी भी पहुँच गए।

