तैयारियां पूरी, तिरंगा फहरेगा आज

 जौनपुर । जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि 15 अगस्त को हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। जिसमें समस्त शहीद स्मारक व शहीद स्तम्भ पर साफ-सफाई एवं माल्यार्पण का कार्य कराया जायेगा। 14,15,16 अगस्त में रात्रि में सरकारी कार्यालयों एवं भवनों व शाही पुल को प्रकाशमान कराया जा रहा है। सभी सरकारी, अद्र्वसरकारी, गैरसरकारी कार्यालयांे में 15 अगस्त  को स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजारोहण के समय कार्यालय अध्यक्ष द्वारा समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण की उपस्थिति निश्चित करायी जायेगी व किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को अवकाश देय नही होगा। प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक नगर सहित सभी तहसीलों में प्रभातफेरी करायी जाय। प्रातः 8 बजे से जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों पर ध्वजारोहण करेगें। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान भी किया जायेगा। सभी महापुरूषो के मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जायेगा। प्रातः 6ः30 बजे से क्रास कन्ट्री रेस कुत्तुपुर तिराहे से प्रारम्भ होकर स्टेडियम तक कराया जायेगा। प्रातः 10 बजे से शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जायेगा। पूर्वान्ह 11 बजे से मलिनी बस्ती मतापुर ंमें स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम एवं साफ सफाई भी कराया जायेगा। सायं 6 बजे नगर पालिका परिषद में जनसभा का आयोजन किया जायेगा।

Related

news 8692207560740677327

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item