कैडिल मार्च निकाल कर दी मासूमों को श्रद्धांजलि

जौनपुर।  गोरखपुर के मेडिकल कालेज में मृत मासूम बच्चो के आत्मा की शान्ति के लिए कैडल मार्च  निकालकर केराकत के ब्रह्म बाबा पर सोमवार को शोक सभा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीनिवास दूबे कहा कि इन मासूमों की मृत्यु का कारण कौन है  इसकी जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही अविलम्ब होनी चाहिए। कहा कि   इसमे स्वास्थ्य विभाग ने घोर लापरवाही बरती है । अब तक सरकार को सख्त कदम उठा देना चाहिए था। इस अवसर पर विकास पाठक , हिमांशु सिंह , सत्य प्रकाश यादव , भोनु दुबे, सतीश सरोज , खुट्टुर दुबे , अशोक निषाद , मुट्टुर दुबे , राजू गौड़ , पवन गौड़ डोड़ई सरोज,  सूरज , शुभम दुबे , संजीव पाठक , आशीष पाठक , पिन्कू पाठक , विमल दुबे , शतीस सरोज, विनीत दुबे , पंधारी यादव, कल्लू दुबे,  रियाज अहमद, मजनू, पाठक ,राजेन्द्र यादव ,दीपक गौड़ ,पप्पू यादव, बबलू निषाद, सूरज सरोज आदि लोग उपस्थित थे।

Related

news 1553652906946385651

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item