आप ने निकाला कैडिल मार्च दिया श्रध्दाजंलि
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_214.html
जौनपुर। आज आम आदमी पार्टी के साथी कार्यकर्ताओ ने अपने के द्रीय कार्यालय से
जैसींज चौराहे तक कैंडिल मार्च निकाला,तथा जेसीज चौराहे पर श्रधांजलि सभा
कर मौन व्रत रखा,इस अवशर पर प्रदेश प्रवक्ता डॉ अनुराग मिश्र ने कहा कि
पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है गुंडे व मनचले योगी
सरकार के एंटी रोमियो दस्ते का मजाक उड़ाते हुए बीते 21 अगस्त को स्नेह सिंह
को अपना शिकार बनाया और दुखद यह कि सत्ता पक्ष के दबाव में पुलिस आरोपियों
को अभी तक गिरफ्तार नही की है,संगठन संयोजक सोम कुमार वर्मा ने कहा कि
योगी सरकार में गुंडे बदमाश माफिया और बलात्कारी खुले आम सड़को पर घूम रहे
है अभी हाल में मडियाहू में 90 वर्ष की बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार की
घटना यह साबित करती है कि यह अराजक सरकार है जिला सचिव मोहमद हैदर खा ने
कहा कि स्नेह के हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक और उसे इंसाफ दिलाने तक हम
लोकतांत्रिक ढंग से संघर्ष करते रहेंगे,कैंडिल मार्च में मो अकील,अवनीश
सिंह,मो जैदी,अमन यादव बबलू गुप्ता अमित श्रीवास्तव राजिंदर सिंह हर्षवर्धन
श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।