कुतलूपुर गांववासियों ने नाली बनवाये हेतु मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

जफराबाद। देश आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बादवजूद सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम कुतलूपुर में आज तक ग्राम प्रधान अथवा किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा नाली का निर्माण न करवाये जाने के कारण ग्रामीणों को जल निकासी के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। मुख्यमंत्री उ0प्र0 को प्रेषित ज्ञापन में रामसिंह चैहान, अनिल गौड़, सन्तोष शर्मा, प्रवीण सिंह, मुन्नी देवी, जय प्रकाश, रमेश चैहान, सुरेश गौड़, विजय कुमार, विजय सिंह, अमर राज सिंह, सूरज भान, अर्जुन सिंह, जोगेन्दर सिंह, भग्गू गौड़, गंगाराम गौड़ शिवनाथ आदि ने बताया कि पूर्व में गोडाखास तथा वर्तमान में ग्रामसभा शंकरपुर के मौजा ग्राम कुतलूपुर में आज तक जल निकासी हेतु कोई नाली नहीं बनी है। गांव में सभी के दरवाजों पर गांव का गन्दा पानी जमा रहता है और जितने भी इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प लगे हुए हैं वहां पर गन्दा पानी जमा हुआ है। यदि सरकार द्वारा जल निकासी की व्यवस्था नहीं करायी गयी तो गांव में संक्रमण रोग फैल सकता है, क्योंकि गांव में पानी का जल स्तर काफी नीचे हो गया है, गांव में जो भी कूप आदि बनाये गये थे व सभी सूख गये हैं। पीने हेतु पानी की गंभीर समस्या है। गांव में जो भी हैण्डपम्प लगे हुए है, लोग उसी पर स्नान करते हैं, जिसके कारण जल निकासी के अभाव में हैण्डपम्प के अगल-बगल गन्दा पानी जमा हो जाता है, और लोग उसी गन्दें पानी से होकर हैण्डपम्प पर पहुॅच कर पेयजल भरते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामसभा कुतलूपुर के ग्राम प्रधान बजट न होने का रोना रो रहे है और क्षेत्रीय विधायक जल निकासी की त्वरित व्यवस्था करवाने की बजाय आश्वासन की घुट्टी पिला रहे हैं। 

Related

news 7832507312397289417

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item