जौनपुर में बदमाशो ने मुंबई के बिल्डर को मारी गोली, हालत नाजुक, वाराणसी रेफर

जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र में आज शाम मोटर साईकिल सवार बदमाशो ने एक मुंबई के बिल्डर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी। इस गोलीबारी के वारदात में बिल्डर को तीन गोलियां लगी है। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा है। उसे पहले मड़ियाहूं अस्पताल ले जाया गया डाक्टरो ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया है। हलांकि अभी घटना के बारे में कोई जानकारी नही मिल पायी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।

शारदा प्रसाद पाठक का पुत्र जीतू पाठक 28 मुंबई में रहता है। वहा वह मकान खरीदने-बेचने का काम करता है। दस दिन पूर्व ही वह गाव आया था। उसका जंघई निवासी एक मित्र उससे तीन-चार दिन से अपने घर निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपये की माग कर रहा था। जीतू देने में असमर्थता जता रहा था। आरोप है कि शनिवार देर शाम उसका मित्र ने अपने चार साथियों के साथ जीतू के घर आकर रुक गया। सुबह सभी वापस चले गए। पत्‍‌नी रागिनी पाठक के अनुसार सुबह जाते वक्त वापसी का किराया माग रहे थे। उसने नहीं दिया तो देख लेने की धमकी देते हुए सभी चले गए। शाम करीब 7 बजे जीतू गाव के चैराहे से चाय पीकर बाइक से घर आ रहा था। घर के सौ मीटर की दूरी पर लबे सड़क बाइक पर उसका दोस्त रासू पाडेय अपने दो साथियों के साथ आया। उसने जीतू को रोक कर उसके ऊपर फायर कर दिया जिससे जीतू को सीने व पेट में कुल तीन गोलिया लगीं और वह जमीन पर गिर कर तड़पने लगा। गोली की आवाज सुन परिजन मौके पर पहुंचे। उसे तत्काल चिकित्सा हेतु वाराणसी ले गए। घटना की खबर पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाडेय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय, क्षेत्राधिकारी राम भवन यादव समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले की जाच में जुट गई है। हालाकि देर रात तक तहरीर देने की कवायद चलती रही।

Related

news 3070049689079274756

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item