सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठायें

जौनपुर । विकासखण्ड बरसठी के सभागार में रविवार को सूचना विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित त्रिदिवसीय अन्त्योदय मेलाध्प्रदर्शनी गोष्ठी के तीसरे दिन समापन समारोह का शुभारम्भ   विधायक मड़ियाहूं डाॅ0 लीना तिवारी, उप जिलाधिकारी अयोध्या प्रसाद, क्षेत्राधिकारी रामभुवन यादव द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।  विधायक ने कहा कि पंडित जी का सपना था कि समाज के गरीब एवं पिछड़े वर्ग का उत्थान हो। उन्होंने आये हुए लोगों से अपील किया कि यहां पर जो योजनाएं बताई जा रही हैं उनका अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा लोगों को भी बताएं। इसके साथ ही अपने आसपास सफाई अवश्य रखें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनायें। खण्ड विकास अधिकारी रामदरश चैधरी ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन आदि के बारे में जानकारी दिया। उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं अयोध्या प्रसाद ने कहा कि पं0 जी चाहते थे कि पिछड़े लोगों का विकास हो और जबतक उनका विकास नही होगा तबतक उनके सपनों के भारत का निर्माण नही हो सकता। इस मेले का ध्येय यही होगा कि हमसब उनके विचारों का अनुसरण करें। लोकसभा प्रभारी ब्रम्हदेव तिवारी ने पंडित जी के जीवनवृत्त के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सोच थी कि भारत में सभी धर्मों को एकसाथ लेकर चला जाय।उन्होंने कहा कि सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास होने के बाद भी वे नौकरी न करके भारत में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का काम किये। कार्यक्रम में सोनम एण्ड पार्टी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं स्वच्छता मिशन जैसे गीतों द्वारा लोगो को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन तकनीकी सहायक डा0 रमेश चंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर पवन तिवारी, मण्डल अध्यक्ष रमेश दूबे,विधायक प्रतिनिधि श्यामदत्त दूबे, राकेश शुक्ला, दिनेश कुमार पाण्डेय, एडीओ पंचायत कृष्ण कुमार मिश्र, अनुराग कश्यप, जेई विजय कुमार सिंह, अंकित , राजेन्द्र सरोज,  सूचना विभाग के प्रचार सहायक अवनीश यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related

news 1571882406068392471

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item